SSC Full Form: आज का हमारा टॉपिक SSC के बारे में है SSC क्या है, SSC Full form क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर देखें।
क्या आप भी गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं आज गवर्नमेंट जॉब पाना इतना कठिन हो गया है की कई लोग कई सालों से तैयारी कर रहे हैं उसके बावजूद भी उन लोगों का सिलेक्शन नहीं होता है इसका कारण यह भी हो सकता है की वह जिस गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं शायद उन्हें उस गवर्नमेंट जॉब के बारे में सारी जानकारी ना हो या फिर वह गलत राह पर चल रहे हो और भी कई कारण हो सकते हैं जॉब नहीं लगने के, यदि आप SSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको SSC के बारे में सारी इनफार्मेशन होनी चाहिए जैसे SSC क्या है, SSC Full form क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें आपका इन सभी बातों से परिचित होना बहुत जरूरी है तभी आप SSC की तैयारी कर पाएंगे।
आपको पता होगा आज इतना ज्यादा कंपटीशन है की जो लोग सालों से तैयारी कर रहे हैं उनका भी गवर्नमेंट जॉब लगना बहुत मुश्किल हो गया है और साथ ही जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की हर कोई गवर्नमेंट जॉब पाना चाहता है लेकिन कंपटीशन कितना भी क्यों ना हो आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए यदि आपको अपने आप पर विश्वास है तो आप गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं आखिर SSC है क्या, और आप किस प्रकार SSC की तैयारी कर सकते हैं।
SSC का Full Form क्या है
SSC का Full Form (Staff Selection Commission) SSC एक सरकारी संस्था है जो केंद्र सरकार के अधीन काम करती है ये केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B और C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। इसकी स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हुई थी शुरुआत में इसका नाम Subordinate Services Commission था बाद में सन 1977 में Staff Selection Commission नाम रखा गया। जिसका Headquarters नई दिल्ली में है।
SSC में होने वाले Exams
• SSC CGL
• SSC CHSL
• SSC JHT
• SSC JE
स्टूडेंट्स ये एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट को उनकी योग्यता के अनुसार SSC में नौकरी दी जाती है।
1. SSC CGL
SSC CGL क्या है SSC CGL ( Combined Graduate Level Examination ) है SSC CGL के अंतर्गत आयकर विभाग, खाद्य विभाग पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। इसका Exam देने के लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
SSC CGL Exams चार स्टेज में लिए जाते है।
Tier-1. – Computer Based Examinations
Tier-2. – Computer Based Examinations
Tier-3. – Pen and Paper Mode
Tier-4. – Computer proficiency Test
2. SSC CHSL
SSC CHSL क्या है SSC CHSL ( Combined Higher Secondary Level Examination ) है SSC CHSL के अंतर्गत क्लर्क, एलडीसी, पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। इसका Exam देने के लिए 12th पास होना जरूरी है।
SSC CHSL Exams तीन स्टेज में लिए जाते है।
Tier-1. – Computer Based Examination
Tier-2. – Descriptive Paper
Tier-3. – Typing Test
3. SSC JHT
SSC JHT क्या है SSC JHT ( Junior Hindi Translators ) है SSC JHT के अंतर्गत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। इसके लिए आपको हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज का नॉलेज होना चाहिए।
SSC JHT Exams के लिए दो पेपर क्वालीफाई करने होते हैं।
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Descriptive Paper
4. SSC JE
SSC JE क्या है SSC JE ( Junior Enginner ) है SSC JE के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नियुक्त किया जाता है। इसका Exam देने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा व डिग्री होनी चाहिए।
SSC JE Exams के लिए दो पेपर क्वालीफाई करने होते हैं
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Written Examination
SSC की तैयारी कैसे करें?
SSC की तैयारी करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी SSC का Exams पास करना बहुत ही कठिन है SSC का Exams पास करने के लिए आपको कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा।
1. टाइम टेबल
SSC का Exams पास करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना है उस टाइम टेबल के अनुसार ही आपको SSC Exams की तैयारी करनी है यदि आप बिना लापरवाही के SSC Exams की तैयारी कर लेते हैं तो आप SSC Exams को जरूर क्लियर कर लेंगे।
2. Syllabus के अनुसार तैयारी।
SSC की Exam की तैयारी के लिए आपको अपने Syllabus के अनुसार ही तैयारी करना है यदि आप आयकर विभाग पद के लिए Exams देना चाहते हैं तो उसका Syllabus पता करें और उस Syllabus के अनुसार ही तैयारी करें।
3. सही Study Material का चुनाव करना।
अधिकतर लोग Study Material का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से वे SSC Exams क्लियर नहीं कर पाते हैं इसलिए आप सही Study Material का चुनाव करें
4. पिछले Exams के Papers जरूर देखें।
बहुत कम लोग पिछले Exams के Papers देखते हैं ज्यादातर लोग पिछले Exams के Papers को बिल्कुल भी रीड नहीं करते हैं इसी वजह से पिछले Exams के Papers में से जो क्वेश्चन Exams में आते हैं उन्हें सॉल्व नहीं कर पाते हैं इसलिए आप पिछले Exams के Papers जरूर देखें।
5. हर Subject को समय दे।
हम कई बार Hard Subject की तैयारी के चक्कर में बाकी के Subject पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं ऐसे में बाकी के Subject को समय नहीं दे पाते जिसकी वजह से हम Exams क्लियर नहीं कर पाते हैं इसलिए आप सभी Subject को समय जरूर दें।
SSC के लिए क्वालिफिकेशन
SSC एजुकेशन क्वालिफिकेशन हर पद के लिए अलग-अलग होती हैं और आयु सीमा भी इसके ऊपर डिपेंड है।
जो जानकारी आपको प्रोवाइड करवाई है आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।